आजसू नेता राजकुमार कुशवाहा को मारी गोली, पहले भी दी गई थी धमकी।
by- Silky Annantya

रांची- आज सुबह, राजधानी के बेड़ों से यह बड़ी खबर आई है। जहां मॉर्निंग वाक पे निकले आजसू नेता, राजकुमार कुशवाहा को गोली मर कर घायल कर दिया गया है । आपको बता दे की राजकुमार कुशवाहा आजसू पार्टी के वरीय जिला उपाध्यक्ष सह ‘जय हो सेवा संस्था’ के संस्थापक है। अपराधीयो की संख्या चार थी जो की मामले को अंजाम देने के बाद फरार है।
बताया जा रहा है की राजकुमार कुशवाहा को पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की यह हमला बस स्टैन्ड टेंडर से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर आज अरगोड़ा मे प्रेस वार्ता भी रखी गई थी। लेकिन इससे पहले ही उन पर हमला हो गया। फिलहाल उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।