उग्रवादियों से बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल, एनआइए ने जेल में बंद पूर्व मंत्री से की पूछताछ
, रांची
पूर्व मुख्यमंत्री की एक ऑडियो वॉयरल होने के बाद एनआईए की टीम ने उनसे पुछताछ शुरू कर दी है,जानकारी के अनुसार जेल में पूर्व मंत्री से एनआईए ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के साथ संबंधों पर पूछताछ की है। हालांकि अभी एनआइए की टीम इस पूछताछ के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है। टीम ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व मंत्री से पूछताछ की है। इसके लिए एनआइए की टीम मंगलवार को ही जेल पहुंच गयी थी।
क्या है पूरा मामला
वायरल ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर पूर्व मंत्री की आवाज होने का दावा किया जा रहा है। ऑडियो में जिक्र है कि टीपीसी से उनके संबंध ठीक हो गये हैं। टीपीसी ने मगध-आम्रपाली कोल परियोजना में काम बंद कराने में तन-मन से उनका सहयोग किया। कई कामो की फंडिंग करने के साथ ही मंत्री बनाने के लिए 2 से 5 करोड़ देने के लिए भी टीपीसी के लोग तैयार हैं। बता दें कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि ऑडियो में आवाज किसकी है। एनआइए अब ऑडियो की जांच कराने में जुट गयी है।