उर्वशी के एक गाउन की कीमत सुन कर आप भी रह जायेंगे दंग
,मुंबई
उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में बानी रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी खूबसूरत फोटोज से अक्सर अपने फैंस का दिल जीत लेती है। लेकिन इस बार वो चर्चे में अपनी ब्यूटीफुल पिक्स या किसी मूवी के लिए नहीं है। बल्कि इसबार उन्होंने न्यू ईयर पार्टी में एक बहुत ही खूबसूरत गाउन पहना था। जिसकी कीमत सुन कर आप हैरान रह जायेंगे और यह कोई पहली बार कि बात नहीं है जब वो अपनी महंगी ड्रेस की वजह से सुर्ख़ियों में आयीं हो।
आखिर कितना महंगा है उर्वशी का गाउन
दरअसल 31 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुए नई ईयर पार्टी में उर्वशी को परफॉरमेंस के लिए बुलाया गया था। जिसके लिए उन्होंने काफी मोती फीस भी ली है बताया जा रहा है कि उन्हें इसपरती में 15 मिनट के परफॉरमेंस के लिए 4 करोड़ रूपये दिए गए है। इस पार्टी में उर्वशी ने 32 लाख का गाउन पहना था और अपने फैंस को चौका है। उर्वशी की इस ड्रेस को मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को ने डिजाइन किया था। उर्वशी के इस गाउन को बनाने में पूरे 150 घंटे लगे थे. इस ड्रेस की कीमत लगभग 32 लाख रुपये थी।