जब -33 डिग्री से हुआ अमिताभ बच्चन का सामना

सदी के महानयक अक्सर ही सोशल मीडिया में अपने किस्से कहानियों को अपने फंस के साथ शेयर करते रहते है , कभी अपनी बचपन की तस्वीरें , कभी अपने बच्चो के साथ बिताए हुए पल , कभी अपने पिताजी की कविताओं को हमेशा सोशल मीडिया में साझा करते रहते है। हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया में अपनी एक यादगार फोटो शेयर की है जो दर्शको के बीच काफी धमाल मचा रही है। बिग बी की यह फोटो लद्दाख की है जिसको खुद अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है।
फंस के साथ साझा की तस्वीरें
इस फोटो में अमिताभ विंटर गेयर पहने नजर आ रहे हैं। उन्हें देख कर लग रहा है कि शायद वो स्कीइंग करने के लिए तैयार हैं। फोटो को पोस्ट करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘T 3774 – …लदाख गया और वापस आ गया हूं… -33 डिग्री…ये सब भी मुझे ठंड से बचा नहीं पाए.’ अमिताभ की फोटो देख कर ठंड का अंदाजा लगाया जा सकता है। अमिताभ फोटो में एक ओर देख रहे हैं।