झारखण्ड न्यूज : कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

Ranchi: देखा जाए तो कोरोना ने तेजी से राज्य में पांव पसारना शुरू कर दिया है. आम जनों के साथ साथ इसने सचिवालय, स्कूल कॉलेजों के बाद अब मंत्री के आवास तक दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी. वे सर्दी खांसी से परेशान थे.
इसके बाद उनकी ओऱ से ट्वीट कर जानकारी दी गयी है कि जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए वे कोरोना पोजिटिव हो गए हैं. तबियत ठीक नहीं लगने पर कोरोना जांच करायी थी. इसके बाद कोविड जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे अपने आवास पर आइसोलेटेड हैं. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आये हैं, वे कृप्या कर अपना कोरोना जांच करवा लें. साथ ही मंत्री ने आम जनता से भी उन्होंने कोविड नियमों के पालन करने का आग्रह किया है.
हमसे जुड़े रहे –
सबस्क्राइब करे हमारे यूट्यूब चैनल को ताकि आपको अपने आस पास की न्यूज सबसे पहले मिले , क्लिक करे डिय गए लिंक पे – www.youtube.com/c/FRESHBULLETINJharkhand