नशेड़ी पति ने की पत्नी की हत्या, खुद को लगाई फांसी।
by- Silky Annantya

हजारीबाग- मामला जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड की है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की टांगी से काट कर हत्या कर दी, और खुद पेड़ मे लटककर फांसी लगा ली। शख्स का नाम महेश तूरी और पत्नी का नाम मंजू देवी बताया जा रहा है। पुलिस अभी भी इस मामले की छानबीन में लगी हुई है।
पड़ोसियों का कहना है की महेश तूरी नशे के हालत मे रहते थे जिसके कारण घर मे अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे। घटना के दौरान भी वह नशे में धुत था, जिस वजह से दम्पत्ति के बीच मे विवाद छिड़ गया, जिसके बाद गुस्से मे आकर पति ने टंगी से काट कर हत्या कर दी। जिससे मोके पर ही पत्नी ने दम तोड़ दिया और पति ने पेड़ मे लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुँची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग के सादर हस्पताल भेजा ।