Ranchi Press Club मे हुआ फिल्म दहलीज का Influencer मीटअप , 6 मई को होगी रेलीज़

शुक्रवार को राँची के प्रेस क्लब में फ़िल्म दहलीज़ टीम के द्वारा इंफ़ुएँसरस मीट अप का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में खादीवाला के फाउंडर आशीष सत्यव्रत साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा राँची के जाने माने इंफ़ुएँसरस ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बड़ाई । .
कार्यक्रम की शूरवात फिल्म के टीज़र से की गई। इस दौरान फ़िल्म के डिरेक्टर नागपुरी पुरुषोत्तम कुमार ( NPK )ने फ़िल्म से जुड़ी कुछ बातें बताई. NPK ने कहा की यह फ़िल्म 30 सिनमा घरों में दिखाई जाएगी जो की पूरे टीम के लिए बहुत ही बड़ी बात है . आपको बता दे कि यह पहली बार होगा की किसी नागपुरी फ़िल्म को इतने सिनमा घरों में दिखलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राम दयाल मुंडा, अभिनेत्री ऐन्जल लकड़ा, Chak De Bachche के विजेता रह चुके दीपक तिर्की भी मौजूद रहे. दहलीज़ 6 मई को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी.