कोरोना पॉजिटिव बन्ना गुप्ता के लिए 111 पंडितों ने किया महामृत्युंजय यज्ञ

जमशेदपुर:- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित हैं. वह जल्द स्वस्थ हो जाएं इसके लिए जमशेदपुर में 111 पंडितों ने महामृत्युंजय यज्ञ किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद ही ना तो मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस लापरवाही से वे खुद भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और इस बीमारी को और फैला सकते हैं. आयोजकों ने बताया कि 111 ब्राह्मणों ने विधिवत यज्ञ किया है, जिससे स्वास्थ्य मंत्री और अन्य संक्रमित जनता को जल्द स्वस्थ्य लाभ मिलेगा.पिछले दिनों राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तबीयत खराब होने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर कदमा के अपने आवास में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.