बाघमारा में फिर दिखा कोयला में वर्चस्व को लेकर टकराव का दृश्य ।
धनबाद// बाघमारा में फिर दिखा कोयला में वर्चस्व को लेकर टकराव का दृश्य, बरोरा थाना अंतर्गत मुराईडीह कोल डम्प में कोयला उठाव के दौरान दो पक्षों में झड़प, मची भगदड़, दो दिन पूर्व से ही था तनाव बरकरार,मौके पर पहुँची पुलिस, स्थिति तनावपूर्ण।