बिहार : बगहा मे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, दो मे एक बाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी..

बगहा नगर थाना क्षेत्र के पारस नगर के समीप जानकी के पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क एनएच 727 पर तेज रफ्तार बाइक सवार द्वारा सड़क के बगल में खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार देने से दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची नगर थाना की।पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया। वही बेतिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान गम्भीर रूप से जख्मी राकेश उरांव की मौत हो गई। जिसके शव को परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। घटना बुधवार की देर शाम की है। चिकित्सक डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि घायलों को ट्रीटमेंट के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया था।
उनकी पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के जमुनापुर हिरौती निवासी राकेश उरांव एवं पटेरा बाजार के किशोर मांझी के रूप में हुई है।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर भाग रहा था। थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने बताया मौके पर नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर एवं चालक को हिरासत में ले लिया है।