राँची : पिकनिक मनाने गई टूर्नामेंट में जीती टीम, बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत

राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर से खूंटी के रेमता डैम पिकनिक मनाने गए युवक की बाईक पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार साहिल खोया (17) पुत्र स्वर्गीय साधो खोया की मौत हो गई.
मनीष टोप्पो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. घायल मनीष की अस्पताल में उपचारा चल रही है.