राँची : लालू यादव की तबीयत हुई खराब। RIMS मे मेडिकल रिपोर्ट का चल रहा अध्यययन .

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे Lalu Prasad Yadav और R.K. RANA की फिर से हुई ख़राब. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के बिगड़ते स्वास्थ्य को ले कर RIMS के चिकित्सकों ने बैठाई मेडिकल बोर्ड की बैठक। इस बैठक के बाद उन्हे दिल्ली के AIIMS हस्पताल रिफर कर दिया जाएगा. इससे पहले मेडिकल बोर्ड ने आरके राणा के रिपोर्ट के अध्यययन के बाद उन्हे भी AIIMS रिफर करने का निर्णय लिया है।
पिछले महीने 21 फ़रवरी को सीबीआई कोर्ट ने लालू को डोरंडा कोषागर से अवैध निकाशी के मामले मे 5 साल की सजा और 60 लाख भरने को कहा था। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल परिसर ने उन्हे RIMS मे भर्ती कराया था। चिकित्सकों का कहना है की लालू की किड्नी 80% डैमिज हो चुकी है.