राँची : Bike मे लगी आग । सिरोम टोली की घटना

https://youtu.be/PHezEjiGSp0
राँची के लाल सिरोम टोली की घटना सामने आ रही है । जहाँ शनिवार की शाम pulsure RS मे आग लग गई।
स्थानीय लोगो का कहना है, 3 लोग बाइक पे स्वर होकर लल सिरोम टोली बस्ती आए , जहाँ वे लाल सिरोम टोली के सरना अखाड़े मे अपनी बाइक खड़ा कर बस्ती के अन्दर गए। जब वे वापस आए तब बाइक के मलिक के हाथो मे सिगरेट थी। जब उसने पैट्रोल देख्ना चाहा तब यूज़ यह ज्ञात नही था की उसके हाथो मे सिगरेट है। तभी बाइक मे आग पकड गई।
सिरोम टोली के लोगो मे मौके पे पानी डाल कर आग पे काबू पाया। गरिमत है किसी को कोई नुक्सान नही पहुंची।