हिंदू नव वर्ष पर निकली रैली, हुआ पथराव, 42 घायल, लगाया गया कर्फ्यू.
by Sachin Kachhap

करौली : शहर में हिंदू नववर्ष के मौके पर में निकाली जा रही रैली पर ताबे की टोरी हटवारा बाजार में अचानक पथराव हो गया , बता दे की यह इलाका मुस्लिम बहुलक है ,पथराव होने पर गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों और ठेलों में आग लगा दी. घटना में 42 लोग घायल हो गए, जिसमें से 15 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 27 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है.
दरअसल खबर राजस्थान के करौली की है जहां हिंदू नववर्ष के अवसर पर रैली निकाली गई थी , लेकिन जब रैली ताबे की टोरी हटवारा बाजार से होकर गुजरी तो अचानक कही से पथराव शुरू हो गई , पथराव से गुस्साए रैली मे जुड़े युवाएं अपने आपा खो कर आसपास के दुकानों मे तोड़-फाड़ करना शुरू कर दिए , यही नहीं बल्कि अस्पताल के बाहर लगे फल के ठेलों को भी आग लगा दिया.. सारे तरफ तनाव का माहोल उटपन हो चुका था , अंत मे कर्फ्यू की स्तिथि उतपन हो गई