रात को चोर आये और ले गए कैश ,लैपटॉप समेत कई अन्य चीजे
सोमवार की रात धनबाद के महुदा गांव के एक विद्यालय में चोरो ने घुसकर चोरी कर ली। यह घटना चरकीटांड स्थित एमजीएम पब्लिक स्कूल में घटी है। जानकारी के मुताबिक चोर यहाँ से 5 हजार कॅश ,एक लैपटॉप , जेरॉक्स मशीन, चार मोबाइल एवं अन्य सामानों की चोरी कर के ले गया है। सुबह छात्रों ने स्कूल में चोरी हुई घटना की जानकारी दी।
पुलिस को दी गयी सूचना
स्कूल के ही शिक्षक अनुज कुमार महतो ने बताया है कि वह स्कूल में ही रहता है और कल रात वह 12 बजे के बाद सो गया था। इसके बाद की ही यह घटना है। सुबह जब उसने उठ कर देखा तो दरवजा खुला हुआ था और आलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था। कार्यालय से एक लैपटॉप, जेरोक्स मशीन, चार मोबाइल तथा सभी चार्जर व कंप्यूटर कोड भी गायब है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जाँच कर रही है।
थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने कहा की जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे। जिस मोबाइल की चोरी की गयी है उसको ही ट्रेस कर के चोरो का पता लगाया जा सकता है। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रेम कुमार महतो और अन्य सदस्यों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाया है और जल्द से जल्द चोरो को पकड़ने की मांग की है।