रूपा तिर्की केस मामले मे CBI ने दर्ज की एफआईआर, पटना स्पेशल ब्रांच को मिला जांच का जिम्मा..

रूपा तिर्की केस मामले मे CBI ने दर्ज की एफआईआर, पटना स्पेशल ब्रांच को मिला जांच का जिम्मा.. रूपा तिर्की की मौत के बाद पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाई कोर्ट में पुलिसिया तफ्तीश पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट के एक सितंबर के आदेश के आधार पर केस दर्ज किया है. सीबीआई पटना के स्पेशल क्राइम ब्यूरो के डीएसपी विश्वंभर दीक्षित के बयान पर सीबीआई ने दुबारा केस रजिस्टर कर मामले की जांच शुरू की है. केस का अनुसंधान डीएसपी स्तर के अधिकारी पी गोइरोला करेंगे. जानकारी के मुताबिक, केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की एक टीम साहिबगंज पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. सीबीआई टीम ने जांच संबंधी सारे कागजात पुलिस से हासिल भी कर लिए हैं.