fresh bulletin : 230 करोड़ में सलमान की फिल्म ”राधे” के राइट्स बीके, पूरी इंडस्ट्री है हैरत में

सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे है जिनकी हर एक स्टाइल ट्रेंड बन जाती है और जिनकी हर फिल्म सुपरहिट होती। युवाओं के इस आइकॉन को यूँही नहीं सुपरस्टार्स में शुमार किया गया है। ख़बरों में अक्सर बने रहने वाले इस सितारे ने फिर सुर्खियां बटोरी है। दरअसल इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ”राधे” रिलीज़ होने वाली है जिसका इंतज़ार लोग काफी बेसब्री से कर रहे है ,बड़ी खबर यह है की राधे फिल्म के राइट्स बड़ी कीमत में बेचे गए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म के राइट्स को निर्माताओं ने 230 करोड़ रुपये में बेचा है। फिल्म के राइट्स जी स्टूडियो ने खरीदे हैं। जी स्टूडियो ने फिल्म के सैटेलाइट, थियेटर्स और डिजिटल राइट्स खरीदें हैं। इस डील को बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ी डील माना जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड को भी बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में ये डील काफी बड़ी मानी जा रही है। ये डील सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियो के बीच हुई है। इस डील के तहत सलमान खान के प्रोडक्शन में बनने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी जी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा इसमें सलमान के प्रोडक्शन में बनी वेब फिल्म कागज भी शामिल है। इसके अलावा सलमान खान की और भी कई फिल्में जी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं।
फिल्म में होंगे कई बड़े सितारे
बता दें, सलमान खान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म ईद 2021 के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये इस वक्त फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन हो रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में अदाकारा दिशा पटानी नजर आने वाली हैं। उनके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।