आज 24 जुलाई 2021 की तमाम ताजा खबरे

❇️ मख्य समाचार
■ टोकियो में 32वें ओलिम्पिक खेलों का शुभारंभ सादगीपूर्ण उदघाटन समारोह के साथ हुआ। कोविड महामारी के कारण खेलों में एक साल का विलम्ब हुआ।
■ लोकसभा और राज्यसभा, पेगासस जासूसी और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित।
■ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानून के मुद्दे पर किसान संघों के साथ सरकार बातचीत करती रही है।
■ देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 42 करोड़ 34 लाख से अधिक टीके लगाये गये, स्वस्थ होने की दर 97.36% है
■ महाराष्ट्र में भू-स्खलन और वर्षा के कारण 59 लोगों की मौत
🇮🇳 राष्ट्रीय
■ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की
■ सरकार रेडियो और टेलीविजन के जरिए किसानों को शिक्षित करने के लिए समर्पित चैनल संचालित कर रही है।
■ ओडिसा के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण
■ राष्ट्रपति भवन और इसके संग्रहालय परिसर को अगले महीनेt की पहली तारीख से लोगों के लिए फिर खोल दिया जायेगा
■ रेलवे में टीकाकरण अभियान के लिए पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं और कर्मचारी तैनात किए गए हैं- अश्विनी वैष्णव
🌎 अतरराष्ट्रीय
■ भारत ने बांग्लादेश को 180 टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की
■ अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने अफगान लोगों को अमरीकी वीजा देने के लिए एक विधेयक पारित किया
■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी
🏀 खल जगत
■ नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं
■ भारत ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय में हराकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली
🇭🇰 राज्य समाचार
■ तेलंगाना के उत्तरी भाग में मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर
■ महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात
■ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कल वार्षिक ज्वाला देवीजी उत्सव मनाया गया।
■ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल गोरखपुर में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी।
■ कर्नाटक में महाराष्ट्र से सटे उत्तर कन्नड जिले में पिछले 24 घंटे में वर्षा ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए
💰 वयापार जगत
■ घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चमक कल फीकी रही।