30 जनवरी 2021 : ताजा खबरें: fresh bulletin : बोकारो: छात्राओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर का वितरण
एसबीआई बैंक भंडारी दाह, बोकारो के द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर का वितरण किया गया. जिसमें बैंक के शाखा प्रबंधक श्री राज कुमार वर्मा, सहायक प्रबंधक सुश्री स्वाति चौधरी तथा तर्मि पंचायत के उप मुखिया श्री विजय कुमार गिरी ने सहयोग किया.