30 जनवरी 2021 : fresh bulletin : ताजा खबरें : सिमडेगा पुलिस ने जिले के भाजपा नेता, व्यवसायी महानंद साहु हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए सुपारी शुटर सहित पांच को गिरफ्तार किया है।
एसपी डाॅ शम्स तब्रेज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिसंबर को रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में महानंद साहु की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।मामला जमीन से जुड़ा था।