पटना में आर्मी स्कूल की शिक्षिका ने लगाई फांसी

पटना: बुधवार को देर रात खगौल में दानापुर आर्मी स्कूल की शिक्षिका ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही खगौल पुलिस ने पहुँच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृत महिला का नाम शालिनी तिवारी (32 वर्ष) बताया जा रहा है जो की दानापुर के आर्मी स्कूल में शिक्षिका थी।
शालिनी के भाई शिवम का कहना है की तीन साल पहले उसने अपनी बहन की शादी राहुल कुमार से बड़े धूम धाम से की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उसे पैसों के लिए पति और ससुराल द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। तथा कुछ दिन में ससुराल वालों ने शालिनी से एक लग्जरी कार की भी डिमान्ड की थी। शिवम ने अपनी बहन के पति और ससुराल वालों के ऊपर खगोल थान में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है।