बाइक चोरी का आवेदन देने आए आवेदक का अपराधियों ने की दुबारा बाइक चोरी

सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के पिपरा प्रखंड स्थित पिपरा थाना परिसर से बाइक चोरी का आवेदन देने आए आवेदक का अपराधियों द्वारा बाइक लेकर फरार होने की है। अब अपरधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की थाना परिसर से भी बाइक की कर रही है चोरी। इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की थाना परिसर में पुलिस के रहते हुए भी अपराधी बाइक लेकर फरार हो रहा है। अपराधियों में कानून का ख़ौफ़ खत्म होता दिख रहा है। चोरी हुई बाइक मालिक पिपरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। उन्होंने बताया की रात में मेरे यहाँ शादी था। सभी शादी में व्यस्त थे दरवाजे के आगे में लगी बाइक चोर लेकर फरार हो गया। जिसको लेकर हमलोग पिपरा थाना में दूसरे बाइक वाले को साथ लेकर आवेदन देने आया था।
हमलोग आवेदन देने के लिए थाना के अंदर गया। कुछ देर बाद बाइक चोरी का अवेदन देकर वापस बाहर निकला तो देखा की थाना परिसर में लगाया गया बाइक नहीं था।वहीं थाना प्रभारी से सरकारी दूरभाष पर सम्पर्क कर घटना की जानकारी ली तो कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। अब कहना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में थाना परिसर भी सुरक्षित नहीं है। तो फिर आम जनता कितना सुरक्षित होगा। क्या ऐसे हीं अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहेंगे।
या फिर अपराधियों पर नकेल भी कसी जाएगी।