केन्द्रीय सरना समिति ने अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ किया केस दर्ज

रांची के एसटी- एससी थाना में अभिनेत्री राखी सावंत के एक बयान के खिलाफ केन्द्रीय सरना समिति ने केस दर्ज कराया है। राखी सावंत ने बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी ड्रेस बताया था जिसके खिलाफ समिति ने केस दर कराया है। समिति ने बताया की बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी ड्रेस बताकर उन्होंने अश्लीलता की हद पार कर दी है।