हजारीबाग में हाथियों के झुंड का कहर, दो की मौत

हजारीबाग: गुरुवार को जिले के चलकुशा प्रखंड, बेडमककी की है जहां हाथियों के एक झुंड ने महुआ चुनने गए भिखलाल पंडित और शांति देवी को कुचल डाला। जिसके बाद मौके पे ही दोनों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही वनविभाग ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए शेख बिहारी अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों मे आक्रोश नजर आया । स्थानीय लोगों का कहना है की आए दिन यहाँ हाथियों के झुंड के द्वारा कभी किसी की मौत तो कभी घरों को छतिग्रस्त की खबर आती रहती है, लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। जिस कारण ऐसी घटनाए होती रहती है।
सूचना के अनुसार स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजा देने तथा हाथियों के झुंड को छेत्र से बाहर निकालने की मांग की है। जिस के बाद विभाग ने परिजनों को 50- 50 हजार की अग्रिम राशि तथा 6-6 लाख देने की बात पर भी सहमती दी है.