कर्बला चौक में दो गुटों के बीच मारपीट, बाइक को लगाई आग..
By- Silky Annantya

राँची: शुक्रवार को देर रात कर्बला चौक पर बाइक सवार तीन युवकों के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद उनके बाइक को जला कर खाक कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पाँच युवक अपनी बाइक और स्कूटी मे धार्मिक नारे लगाते हुए कर्बला से जा रहे थे, जिसके बाद भीड़ और युवकों के बीच मारपीट होगाई। जिस दौरान स्कूटी सवार दो युवक भीड़ से बच निकलने में कामियाब हो गए लेकिन बाकी के तीन युवकों को भीड़ ने पकड़ कर बुरी तरह पिटा। किसी तरह तीनों युवक भी वहाँ से भागने में कामयाब हुए, लेकिन अपनी बाइक वही छोड़ गए। जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने उनके बाइक को आग के हवाले कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, लोअर बाजार और कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने वहाँ आस पास के लोगों से जानकारी इकट्ठा किया । इस घटना के बाद मेन रोड मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिससे की रामनवमी के दौरान कोई संप्रदायिक घटना न हो सके। रांची की पुलिस रामनवमी को ले कर पूरी तरह से सतर्क है। रामनवमी के लिए दस हजार पुलिसकर्मी को अलग अलग जगहों पर तैनात किया गया है।