नक्सलियों ने सीआरपीएफ पिकेट पर की फ़ाइरिंग, चार राउंड चली गोलियां।
By-Silky Annantya

चाईबास: यह मामला पश्चिम सिंघभूम जिले के टोकला थाना छेत्र की है जहां नक्सलियों ने सीआरपीएफ पिकेट पर फ़ाइरिंग की है। इस फ़ाइरिंग में चार राउंड गोलियां चली लेकिन किसी की भी जान को कोई छती नहीं हुई है।
माना यह जा रहा है की नक्सलियों ने कुचाई, टोकला व अड़की छेत्र के ट्राइजंक्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ऐसा किया है। कहा यह भी जा रहा है की भाकपा संगठन के महाराज प्रामाणिक के सरेन्डर करने के बाद इन छेत्र में अनल दा और अमित मुंडा की पकड़ काफी मजबूत हो गई है।