fresh bulletin : रांची के कडरू मे ढाबा संचालक से गाँजा ना मिलने पे युवकों ने की पिटाई..

मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू मे होटल रेडिशन ब्लू के आगे झोपड़ी में होटल चलाने वाले संचालक धनेश्वर साहू के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है, होटल चालक धनेश्वर साहू से कुछ लोग गाँजा खरीदने के लिए आए । जब धनेश्वर साहू ने इनकार करते हुए कहा की अब उन्होंने ये काम छोर दिया है तब युवकों ने उग्र होकर मारपीट की साथ ही छुरी निकाल कर हमला करने लगे|
मौके पे पहुंची चुटिया थाना के पुलिस ने दोनों पक्ष से घायलों को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती करवाया |आगे की कार्रवाई के लिया पुलिस छानबीन मे लागि हुई है |