गैंगस्टर सोनू हत्याकांड केस में 2 ठहराए गए दोषी, एक बरी

रांची: गैंगस्टर हत्याकांड केस में आज फैसला सुनाया गया। जिसमे दो आरोपियों को दोषी ठहराया गया और एक को सबूतों और गवाहों के अभाव के कारण बरी गर दिया गया है। अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट में आरोपी शमशाद आलम और तबरेज आलम को कोर्ट ने दोषी पाया गया जबकी मोहम्मद शकील को बरी कर दिया गया है। 4 नवंबर 2018 को गैंगस्टर सोनू एमरोज़ को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।