बिहार भेजी जा रही 20 लाख के अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा…
By- Silky Annantya

गिरीडीह: मामला बिरनी थाना छेत्र का है जहाँ अवैध रूप से हज़ारीबाग़ से बिहार भेजे जा रहे शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने रात के 2 बजे ट्रक को पकड़। बताया जा रहा है की इस ट्रक में लगभग 20 लाख के शराब बिहार के जमुई भेजा जा रहा था।
एसडीपीओ नौशाद आलम ने यह भी कहा के सूचना मिलते ही उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी। उनके पास शराब ले जा रहे ट्रक का नंबर भी था। रात के करीब दो बजे ट्रक रोका गया। जिसके बाद ड्राइवर ने उन्हें बताया की ट्रक में लकड़िया ले जाई जा रही है। ट्रक की जाँच की जाने पर उसमे लकड़ी के पट्टरों के नीचे छिपाए गए शराब बरामद किए। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और शराब दोनों को ही अपने कब्जे में ले लिया है।
ट्रक ड्राइवर रवि कुमार को भी गिरफ्तर कर लिया गया है जो की उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है पकड़ी गई शराब के 510 पेटिया है। जिनमे विभिन ब्रांडस के महंगी शराब भी है, जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख बताई जा रही.