दारोगा खुदकुशी मामला: जांच के लिए नवाबाजार थाना पहुंची झारखंड पुलिस एसोसिएशन टीम,

पलामू: दारोगा लालजी यादव खुदकुशी मामले में झारखंड पुलिस एसोसिएशन जांच में जुटी है. इसी क्रम में बुधवार को पलामू पहुंची एसोसिएशन की टीम ने नावाबाजार थाना का जायजा लेने के बाद लालजी यादव आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसके साथ ही निलंबित पुलिस अधिकारियों के निलंबन की समीक्षा की भी मांग डीजीपी से की गई.