झारखंड की बेटियों मे से एक दर्जन महिला हॉकी खिलाडियों का नेशनल टीम में सेलेक्शन

Ranchi: नए साल में झारखंड के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. जिसमे भारत की सीनियर और जूनियर हॉकी टीम के लिए राज्य से करीब एक दर्जन खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है. इसमें से जूनियर के लिए 6 औऱ सीनियर के लिए भी 6 खिलाड़ी शामिल हैं. संयोग ऐसा है कि 2 खिलाड़ियों को छोड़ सभी हॉकी प्लेयर्स सिमडेगा जिले से ही हैं. वही जूनियर टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों में प्रमोदनी लकड़ा, रजनी केरकेट्टा, महिमा टेटे (ओलंपियन सलीमा टेटे की छोटी बहन), दीपिका सोरेंग, काजल बाड़ा और ब्यूटी डुंगडुंग शामिल हैं. इनमें से ब्यूटी पहले से ही जूनियर टीम की सदस्य रही हैं. इसके अलावे दीपिका भी 2018 में जूनियर इंडिया टीम के लिए नेशनल कैंप में चुनी जा चुकी हैं. सभी जूनियर खिलाड़ियों को महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए चुना गया है.