काँटाटोली में तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आई एक बुजुर्ग महिला, मौत

ऑटो की चपेट में आई एक बुजुर्ग महिला।
रांची: मंगलवार को काँटाटोली चौक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो चालक मोके से फरार हो गया। फिलहाल मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है की महिला काँटाटोली चौक में सड़क पार कर रही थी, तबही एक तेज रफ्तार ऑटो उसकी तरफ आया और धक्का मार कर रुके बिना वहाँ से रफ्तार में निकल गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर एम्बुलेंस को बुलाया परंतु समय पर न पहुँच पाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर शव को मोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जानकारी और महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।