बिहार पुलिस के मद्य निषेद विभाग ने राँची में शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।
By- Silky Annantya

राँची: बिहार पुलिस के मद्य निषेद विभाग की टीम ने बरियातू थान छेत्र के अपार्टमेंट से एक युवक की गिरफ़्तारी की है । बिहार पुलिस बड़े लंबे समय से ही इस व्यक्ति को खोज रही थी। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विपिन कुमार सिंह है। विपिन रांची से बिहार के कई जिलों में शराब की तस्करी करता था। पुलिस का कहना है की विपिन का उत्तरी बिहार व सीमांचल के इलाकों मे नेटवर्क था।
बताया जा रहा है की जिस गाड़ी से शराब भेजी जाती थी, विपिन के आदमी उसे अपनी गाड़ी से फॉलो किया करते थे। बिहार पुलिस का यह भी कहना है की पिछले साल, नवगछिया के खरिक थाना शराब की एक बड़ी कनसाइंगमेंट पकड़ी गई थी। इस दौरान एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया था। उस ड्राइवर से पूछताछ के बाद यह पता चला के वे विपिन कुमार सिंह के नाम पर है। तभी से बिहार की मद्य निषेद विभाग की टीम विपिन की तलाश कर रही थी।