टाटीसीलवे मे एक शक्स की पत्थर से कूच कर हत्या, सिमेन्ट की दुकान पर करता था काम

राँची : घटना टाटीसिलवे थाना के महिलौंग छेत्र की है जहां दुकानं की रखवाली के लिए सोए हुए शक्स की पत्थर से कूचकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों दुवर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे मे ले लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम क लिए भेज दिया गया है।
मृतक का टाटीसिलवे का रहने वाला था , जिसका नाम बुधराम बताया जा रह यही। बुधराम दिन मे सिमेन्ट की दुकान में काम करता और रात को दुकान की रखवाली के लिए दुकान के बाहर ही सोया करता था। परिजनों का कहना है की बुधराम रोज की तरह बुधवार की रात को भी घर से खाना खा कर दुकान सोने के लिए गया था, जिसके बाद उसकी देर रांत हत्या होगई। बुधराम की मौत के बाद घरवाले रो कर बेहाल है। उनके अनुसार बुधराम की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।