झारखंड पंचायत चुनाव: 23 जिलों के 72 प्रखंडों में होने वाले चौथे और अंतिम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

रांची: झारखंड पंचायत चुनाव 27 मई को होने वाली है। जिसके अंतिम और चौथे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अंतिम चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान किया जाएगा। जिसकी नामांकन तिथि 6 मई तक की है। सभी जिलों में निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार शुक्रवार को इसकी सूचना दे दी गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए 6 मई तक नामांकन पर्चा भरे जाने के बाद 7 और 9 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। जिसकी नामांकन वापसी की तारीख 10 और 11 मई को निर्धारित की गई है। जिसके बाद 12 मई को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 27 मई को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। अंतिम चरण की मतगणना 31 मई को होगी .
इस चौथे और अंतिम चरण में कुल 18920 पदों के लिए मतदान होगी। जिसमें 159 जिला परिषद सदस्य, 1587 पंचायत समिति सदस्य, 1299 ग्राम पंचायत मुखिया और 15875 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें महिलाओं के लिए कुल 10724 (56.68) पद आरक्षित किए गए है।