Nucleus Mall में सव मिलने की सूचना, पुलिस के पहुंचते ही युवक उठ खड़ा हुआ।
By- Silky Annantya

राँची: मंगलवार की सुबह लालपुर थाना छेत्र के न्यूक्लियस मॉल के बाथरूम मे एक युवक के शव मिलने की खबर से हड़काम्प मच गई। मॉल के बाथरूम में सफाईकर्मी एक व्यक्ति को जमीन पर औंधे मुंह लेटा युवक पाया। जिसके बाद लालपुर पुलिस को इसकी खबर दी गई। पुलिस ने पहुंचते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाने का फैसला किया। लेकिन फिरेंसिक टीम के पहुँचने से पहले ही वह युवक उठ खड़ा हुआ। फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की मेडिकल जाँच करा रही है।
व्यक्ति नाम राहुल कुमार है, जो की अपने दो दोस्तों के साथ न्यूक्लियस मॉल में फिल्म देखने गया हुआ था। उसके दोस्तों के अनुसार फिल्म के दौरान राहुल मीटिंग अटेन्ड करने क लिए निकल गया। फिल्म खत्म होने के बाद राहुल के दोस्त उसे खोजने लगे लेकिन राहुल कही नहीं मिला। मंगलवार की सुबह सफाईकर्मी ने राहुल को बाथरूम में गिरा हुआ पाया और पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस की पूछताछ के दौरान राहुल ने बताया किया बाथरूम जाने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वह जमीन पर गिर गया, उसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है। राहुल ने कोई नशा लेने पर भी इनकार कर दिया है। फिलहाल राहुल का इलाज चल रहा है।