झारखण्ड मे 50 पार पहुंचा प्याज का दाम, केंद्र की पहल के बावजूद प्याज की कीमतों में वृद्धि

JAHRKHAND : रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में प्याज के दामों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. बढ़ती महंगाई के बीच इसकी बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेबें काटनी शुरू कर दी हैं. खास कर दशहरा खत्म होने के बाद से इसकी कीमतों के चलते इसकी मात्रा भी ग्राहक कम करने लगे हैं. पूजा शुरू होने से पहले तक औसतन इसकी कीमत 25-30 रुपये किलो तक थी. पर अब 50-55 रुपये किलो तक यह पहुंच चुका है. यह सब तब है जब केंद्र की ओर से प्याज, आलू की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास किये जाने की बात कही जा रही है. कीमतों में नरमी बनाये रखने को प्रभावी बाजार हस्तक्षेप के उद्देश्य से मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत उपभोक्ता मामले विभाग (केंद्र) लगातार स्टेप उठा रहा है.