PATNA : जयनगर में 40 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या
घटना पटना के जयनगर थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 14 ब्राह्मण टोल से है, जहा शनिवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने घर में प्रवेश कर
धारदार हथियार से एक 40 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एएसपी डाॅ शौर्य सुमन थानाध्यक्ष संजय कुमार
ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पूछताछ शूरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ब्रम्हामण टोल निवासी 40 वर्षीय प्रमोद ठाकुर पिता मदन ठाकुर अपने घर पर अकेला रह रहा था।
शनिवार की शाम एक मोटरसाइकिल से दो अज्ञात व्यक्ति आया और घर के अंदर प्रवेश कर कुछ ही देर के बाद वहां से चला गया।
इसी क्रम में मकान में किराये पर रह रहे किरायेदारों ने मृतक प्रमोद ठाकुर की लाश को देखते हुए चिल्लाना शूरू कर दिया।
आसपास के लोगों ने देखा तो अज्ञात हमलावरों ने मृतक के गले और बांयी हाथ पर तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की माता और पत्नी काफी दिनों से अलग रह रहीं हैं। वे अकेले घर पर रह रहा था।