उग्रवादी संगठन ने रांची के कारोबारी 50 लाख की मांग, दी जान से मारने की धमकी

रांची: पुनदाग के रहने वाले एक कारोबारी बसंत कुमार साहू ने उग्रवादी संगठन PLFI के खिलाफ पुनदाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीएलएफआई ने बसंत कुमार साहू से 50 लाख रुपयों की मांग की है, और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
बसंत कुमार साहू ने बताया की राजेश गोप जिसने खुद को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का राज्य प्रभारी बताया, ने फोन कर उनसे संगठन के काम के लिए 50 लाख की मांग की है, और ऐसा न होने पर उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिसको लेकर उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है। इसके बाद से ही बसंत कुमार साहू के परिवार में दहशत का माहोल बना हुआ है।
इससे पहले भी पीएलएफआई के द्वारा बसंत साहू के बड़े भाई दीपक साहू की भी हत्या कर दी गई थी। पुनदाग ओपी के प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया की एफआईआर दर्ज होते ही टेक्निकल सेल की मदद से फोन करने वाले शख्स का पता लगाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगा।