RANCHI : DIPATOLI के पास कार और बाइक मे टक्कर , दंपति घायल

राँची- हजारीबग़ रोड की रात 9 बजे की है , दीपटोली रोड नंबर 1 के समीप कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमे बाइक सवार दंपति को काफी चोट पहुंची है । महिला के हाथों और माथे पे ज्यादा चोट आई है वहीपुरुष बुरी तरह घायल है और उसके पाव टूटने की खबर आ रही है ,मौके पे पहुंची पुलिस दंपति को अपने pcr पे बीठा कर प्राथमिक उपचार के लिए रिम्स ले गए है वही स्थानीय लोगों का कहना है की कार काफी तेजी से कोंकर से खेलगआऊ की ओर आ रहा था ,
ठीक उसी क्रम मे बाइक पे सवार दंपति भी खेलगाओ की ओर से कोंकर को जा रहे थे इस बीच दीपटोली रोड नंबर 1 के पास
बाइक रोड के दूसरी तरफ पार होने के कारण तेज कर की चपेट मे आ गया । वही महिला का कहने है की उन्होंने बाइक की इंडिकाटर र दिखाया था इसके बावजूद कार काफी तेजी से आकर उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया ,