Ranchi : SBI कार्यलाये में देर रात लागि आग। महत्वपूर्ण कागजात जल कर हुई राख।

21 मार्च- रांची के कचहरी चौक स्थित भारातीय स्टेट बैंक के ज़ोनल ऑफिस में सोमवार को देर रात आग लग गई। यह आग ऑफिस के पांचवें माले में लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगैड की टीम 5 गाड़ियों के साथ मौक़े पर पहुँची। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया ।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी की कार्यालय के सभी महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख होगए। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह बैंक के अधिकारी, नुकसान का आकलन करने लेने मौक़े पर पहुँचे।
