पुंदाग में बोकारो की युवती का मिला शव… खुद को लगाई फांसी।
By- Silky Annantya

राँची: शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना छेत्र के पुंदाग में 20 वर्षीय युवती ने खुद को फांसी लगा ली। युवती का नाम डिंपल कुमारी बताया जा रह है, जो की बोकारो जिले के नवाडीह छेत्र की रहने वाली थी। डिंपल पुंदाग ओपी स्थित ISM चौक के समीप किराये के मकान में रहती और पेट्रोल पंप में काम करती थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुँच गई और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके बाद युवती के परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दी गई। डिंपल की आत्महत्या करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।