खगड़िया में आचार संहिता की उड़ी धज्जियाँ….
खगड़िया:- खगड़िया जिले के अलौली प्रखण्ड के सुम्भा गाँव में मुखिया जी बाल – बलाओं के साथ पिस्तौल लेकर डिस्को डांस में लिन हैं. आपको बता दे कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुरे बिहार में आचार संहिता लागू कर दिया गया है. फिर भी इस तीज पुजा के दिन जागरण में मुखिया ने तमचे पर डिस्कों डांस करते हुए नजर आ रहें हैं. यह विडियो कल देर शाम को वायरल मुखिया जी चहेते व्यक्ति ने ही कर दिया है. लेकिन इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि मुखिया जी एक नही बल्कि चार राउंड फायरिंग भी किया है. लेकिन अब तक इस डांसर मुखिया जी के उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
एक नज़र विडीयो कि ओर ….