गुमला में जगली भालू के हमले ने ली पिता और बेटे की जान, एक गंभीर रूप से घायल

गुमला: मामला भरनो प्रखंड के अम्बेरा नगेसियाटोली गांव की है जहां जंगली भालू के हमले से पिता ललित किसान और उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान की मौत होगाई , तथा शुभाष किसान गंभीर रूप से जख्मी है। सुभाष को सिसई रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद रांची के रिंस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के तुरंत बाद ही वां विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।
घटना गुरुवार सुबह की है जब ललित उसका पुत्र मंगलेश्वर और शुभाष अपने खेत मे हल चलाने गए थे। तब ही एक जंगली भालू ने अचानक वहाँ आकर उनपर हमला कर दिया। जिससे ललित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि पुत्र मंगलेश्वर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गावं मे डर का माहौल बना हुआ है।