मंदिर में पूजा करने गई महिला की जलने से हुई मौत

पलामू: घटना प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला स्थित शिव मंदिर की है जहां मंदिर में पूजा करने गई महिला की जलने से मौत हो गई। वहाँ मौजूद लोगों का कहना है की मंदिर में दीया जलाने के दौरान महिला के कपड़े में आग लग गई। पहले तो महिला जान बचाने के लिए मंदिर के भर दौड़ी लेकिन फिर वापस मंदिर के अंदर चली गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा कर जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की मृत महिला कनीराम चौक इलाके की रहने वाली थी।